City Post Live
NEWS 24x7

ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के हरकत से छात्रा और उसकी माँ की जा सकती थी जान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के हरकत से छात्रा और उसकी माँ की जा सकती थी जान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी रांची के कचहरी चौक पर बिना हेलमेट के छात्रा को स्कूटी चलाते देख ट्रैफिक पोस्ट पर मौजूद एक जवान ने बहादुरी दिखाते हुए छात्रा की स्कूटी को गिरा दिया। पहले तो उसने छात्रा को रुकने का इशारा किया। लेकिन जब वह नहीं रुकी तो उसने चलती स्कूटी का हैंडल पकड़ लिया।जिससे स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और छात्रा अपनी मां के साथ सड़क पर गिर गई। इस घटना ने रांची ट्रैफिक पुलिस की छवि खराब कर दी। छात्रा और उसकी मां को सड़क पर गिरे देख आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें उठाकर पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस के जवान ने घटना को अंजाम दिया ।इससे बड़ी घटना हो सकती थी। अगर पीछे से कोई वाहन रहता तो छात्रा और उसकी मां की जान भी जा सकती थी। लोगों का कहना था कि वाहन के नंबर को नोट कर कर भी उनसे जुर्माना वसूला जा सकता था। लेकिन ऐसा करना कहां तक सही है। इस संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि जिसने भी यह घटना की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा को इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा गया हैं। रिपोर्ट आने के बाद उक्त जवान पर कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.