नालंदा : आईटीआई की परीक्षा रद्द किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने जमकर मचाया उत्पात
सिटी पोस्ट लाइव : आईटीआई की परीक्षा रद्द किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने बिहार शरीफ के केएसटी, बड़ी पहाड़ी और सोगरा कॉलेज के समीप टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. यही नहीं छात्रों ने कारगिल चौक के समीप NH 20 को भी जाम करते हुए हंगामा किया. हालांकि जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया. वही आक्रोशित छात्रों ने बताया कि हमलोगों का आईटीआई का एग्जाम होना था, जिसे अचानक रद्द कर दिया गया है. पूर्व में भी दो सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसका अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है. इसी के विरोध में हमलोग सड़को पर उतरे हैं. जाम के कारण बिहारशरीफ-पटना मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
बता दें फरवरी में दो निजी आईटीआई परीक्षा केंद्र पर कदाचार होने की शिकायत मिली थी. यह दो केंद्र बिहारशरीफ नालंदा का श्रेया आईटीआई और पटना ब्रह्मपुर आईटीआई है. श्रेया में परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के मालिक व साथियों के सहयोग से परीक्षा को बाधित की. केंद्र पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें डराने का प्रयास किया गया. इस बाबत थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. साथ ही परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करने संबंधी लिखित घोषणा भी ली गई. इसके बाद दो सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.