सिवान में विरोधियों पर जमकर बरसे तेजस्वी, सेल्फी लेने के चक्कर में भीड़ हुई बेकाबू
सिटी पोस्ट लाइव : सीवान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अपने संविधान बचाओ न्याय यात्रा को लेकर सीवान पहुचे, जहां शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सभा को संबोधित किया. सभा मे पूर्व राजद सांसद शाहाबूद्दीन की पत्नी हेना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी सहित तमाम राजद के नेता, विधायक, पूर्व विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीवान पहुंचते ही तेजस्वी यादव पहले बाहुबली पूर्व सांसद मो. शाहाबुद्दीन के गांव परतापुर गये. उसके बाद गांधी मैदान पहुंच सभा को संबोधित किया.
इस दौरान सभा में पहुंचने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मंच पर मौजूद तेजस्वी के साथ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की जिसके चलते वहां भीड़ जमा हो गई और आपाधापी की स्थिति मच गई. हालांकि फिर स्थिति सामान्य हो गई. मंच पर पहुँचे तेजस्वी यादव ने जमकर भाजपा और नीतीश सरकार पर हमला बोला. कहा नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चिट मनिस्टर हैं तो वही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जिस आरएसएस के गूगल बाबा के इशारे पर सरकार चला रही हैं और उनके किताब को लागू करना चाह रही है.
जनता के बीच जो वादे किए उसको भूलते जा रहे हैं अगर इनके कवियों को और वादों को कोई गिनवाने की काम करता हैं तो देश मे ताना शाही रवैया अपनाया जाता हैं, अगर इसको रोकने का काम किया जाता हैं तो उल्टा डरवाने धमकाने का काम किया जाता हैं. आज जिस भी सरकारी दफ्तर में चल जाइए उस दफ्तर में आरएसएस के विचारधारा के व्यक्तियों को बैठा दिया जाता हैं. जिनको विकास से कोई लेना देना नहीं होता हैं. इसलिए आज संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर हम लोग निकले हैं और अगर संविधान खत्म होगा तो हम लोगों का आरक्षण खत्म हो जाएगा जिसको बचाना बहुत जरूरी है.
Comments are closed.