बेगूसराय : बार बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, एसपी ने किया एसआई को सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बार बालाओं के साथ पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. जिले के बछवाडा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव में दशहरे के अवसर पर पूजा समिति द्वारा आयोजित ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में लोगों की सुरक्षा को दरकिनार कर अॉन ड्यूटी मंच पर चढ़ गये और पुलिस की वर्दी में ही बार बालाओं के साथ नाचने लग गये. कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. दरअसल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जहां बछवारा थाना के एसआई प्रमोद राम डांस गर्ल्स के साथ ठुमके लगाने लगे.बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के वार्ड नंबर 7 में नवयुवक दुर्गा संघ के द्वारा दसवीं के दिन 19 अक्तूबर को प्रोग्राम रखा गया था. जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने जमकर ठुमके लगाये. जानकारी के मुताबिक दशहरे को लेकर एसआइ प्रमोद कुमार और एएसआइ गोरेलाल की ड्यूटी दुर्गा पंडालों में लगाई गई थी. पूजा खत्म होने के बाद वहां बार गर्ल के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था और भीड़भाड़ की वजह से दोनों की ड्यूटी पूजा पंडाल में लगी थी.
जैसे ही डांस प्रोग्राम शुरू हुआ दोनों पुलिसकर्मी बारबालाओं का डांस देखकर खुद को रोक नहीं सके और मंच पर चढ़ गए. उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं कि वे इस आयोजन में गड़बड़ियों से निपटने के लिए हैं, न की बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने के लिए. वही दो दिनों से वायरल वीडियो जब एसपी अवकाश कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत दारोगा प्रमोद कुमार राम और एएसआइ गोरेलाल सिंह को सस्पेंड कर दिया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.