पाठ जतरा से संस्कृति-परम्परा को बढ़ावा मिलता है : स्पीकर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड के आदर्श ग्राम मुर्गू गांव में रविवार को अद्दी धर्म सरना सांस्कृतिक उड़सा पाठ राज समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने उडसा पाठ राज भगवान शिव और मां सरना की पूजा-अर्चना की और माथा टेक कर क्षेत्र में शांति और खुशहाली की कामना की गयी । स्पीकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत लंबे समय के बाद यह उड़सा पाठ राज जतरा लगाया गया है। हमारे पूर्वज जतरा लगाया करते थे। जतरा के माध्यम से हमारे समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। अपने पैतृक गांव में आने से खुशी महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाठ जतरा से संस्कृति, परम्परा, रीति रिवाज को बढ़ावा देने व संरक्षित करने मे मदद मिलेगी। गांव-समाज ठीक रहा तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। आज मुर्गू के चिरैयानाथ धाम शिव मंदिर और वीर शहीद तेलंगा खड़िया के नाम से आदर्श ग्राम का दर्जा मिला है। उसे हम आगे तक बनाए रखेंगे। आने वाले समय में सभी जगहों का सरना स्थलों की घेराबंदी होगी। जतरा में आये 50 से ज्यादा सांस्कृतिक दल को दरी वितरण कर सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजन समिति सुरेश उरांव, धनंजय उराव, मनोज चौधरी, मेघनाथ साहू, श्रीकांत गिरी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.