देवघर में फूड प्वाइजनिंग से 150 बच्चे बीमार, पेट दर्द के साथ हो रही उल्टियां
मे़डिकल टीम कर रही इलाज, 50 से अधिक बच्चे देवघर सदर अस्पताल रेफर
देवघर में फूड प्वाइजनिंग से 150 बच्चे बीमार, पेट दर्द के साथ हो रही उल्टियां
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर : देवघर जिला के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग से लगभग 150 बच्चे बीमार हो गये। इन सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 50 से अधिक बच्चों की स्थिति गंभीर हो गई तो उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार रात की है। रविवार को उस क्षेत्र के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री राज पालिवार ने रात में ही सिविल सर्जन से बात कर मेडिकल टीम भेजवाया। रविवार को भी मेडिकल टीम ने क्षेत्र में लोगों का इलाज किया। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मालेडीह, गरहीटांड़, राजाडीह, मथुरापुर, डोंगराडीह, गादी, चपरीपर, डुमरा सहित अन्य गांवों के लोग दशहरा मेला देखने गये थे। इस दौरान इन बच्चों ने चाउमीन खाया। चाउमीन खाने के कुछ देर के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें पेट में दर्द के साथ ही उल्टियां होने लगी। इसके बाद लोग अस्पताल पहुंचने लगे। इसी दौरान इसकी सूचना स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री राज पालिवार को मिली। उन्होंने सिविल सर्जन से बात कर रात में ही मेडिकल टीम भेजवाया। रविवार को भी मेडिकल टीम उन गांवों में गई। मंत्री राज पालिवार खुद गये और अस्पताल में भर्ती लोगों को देखा।
Comments are closed.