रोहतास : डायन के आरोप में बदमाशों ने महिला की जीभ काटी, जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में एक वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिससे महिला की जीभ कट गई. उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिये सासाराम रेफर किया गया. मामला तिलौथू थाना के लेरिया का है. बताया जा रहा है कि महिला पर हमला उस समय हुआ जब वह अपने छोटे नाती के साथ सोयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. जिस कारण हमलावर किसी ने नहीं देखा. ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध महिला पर हमला डायन के आरोप में किया गया है.
वही सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ से डाॅक्टरों ने बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. तिलौथू थानाध्यक्ष ने बताया कि महीला के साथ किसने और क्यों घटना को अंजाम दिया ये अबतक पता नहीं चल पाया है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में महिला पर डायन होने का आरोप लग चूका है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि महिला पर इसी बात को लेकर हमला किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पीड़ित वृद्ध महिला रधकलिका कुवंर की बहु कमला देवी ने घटना के संबंध में बताया कि घर में बच्चे के साथ उसकी सास सोयी थी, देर रात अज्ञात बदमाश घर में प्रवेश कर गए और धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे जीभ तथा गलफड़े कट गए. वहीं चिल्लाने के आवाज पर बदमाशों ने सोए छोटे बच्चे को हथियार का भय दिखाकर कर अपने कब्जे में ले लिया तथा फरार हो गया.
पीड़ित वृद्ध महिला की बहु ने बताया कि पूर्व में भूत- प्रेत (डायना) के आरोप में लोगों ने विवाद किया था, लेकिन घटना का अंजाम क्यों किसने दी ये अबतक साफ़ नहीं हो पाया है. घायल महिला के परिजन शिव कुमार ने बताया कि महिला काफी गरीब है. वह घर में अकेली छोटे नाती के साथ रहती थी. उसका बेटा और बहु बाहर मजदूरी करते हैं.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.