City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ सेंटर में दी गयी श्रद्धांजलि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ सेंटर में दी गयी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखण्ड सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के मार्गदर्शन एवं देख-रेख में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के पराक्रम को स्मरण करने एवं उनसे प्रेरणा लेने के लिए झारखण्ड सेक्टर के अधीन झारखण्ड में तैनात के.रि.पु.बल के विभिन्न कार्यालयों-बटालियनों में ‘‘पुलिस स्मृति दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। शहीदों को याद करने एवं उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर कोपूरे भारत वर्ष में ‘‘पुलिस स्मृति दिवस ‘‘ का आयोजन किया जाता है। झारखण्ड सेक्टर के तत्वधान में ग्रुप केन्द्र, रॉची में ‘‘पुलिस स्मृति दिवस ‘‘ का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर संजय आनन्द लाठकर, भा.पु.से., पुलिस महानिरीक्षक ने शहीदों को श्रद्धांजजि अर्पित की तथा उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को सम्बोधित किया। उन्होने अपने सम्बोधन में बताया कि आज ही के दिन सन् 1959 को सी.आर.पी.एफ. के 10 बहादुर जवानों ने हॉटस्प्रींग (लद्दाख) में चीनी सेना से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी तथा इन्होंने अपने अदम्य साहस से वीरता का एक नया  इतिहास लिखा था । इन 10 शूरवीर सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को नमन करते हुए तब से प्रत्येक वर्ष पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होने अपने सम्बोधन में बताया कि आज देश की आंतरिक सुरक्षा एवं देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी निश्चित रूप से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं अन्य पुलिस बलों के कंधों पर है, जिसका निर्वहन हमें पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करना होगा । राष्ट्रहित में शहादत की जो ज्योति हमारे शहीद जवानों ने प्रज्जवलित की है, उसकी लौ निरंतर जलती रहे, यह हमारा सर्वोपरि उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य है । उन्होने सभी जवानों का आह््वान किया कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी यह प्रतिज्ञा करें कि देश की अखण्डता, सार्वभौमिकता एवं एकता के लिए हम हमेशा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहेंगे । पुलिस महानिरीक्षक संजय आनन्द लाठकर की अगुवाई में के.रि.पु.बल, ग्रुप केन्द्र, रॉची के प्रांगण में रिम्स रॉची, सदर अस्पताल रॉची, सदर अस्पताल हजारीबाग, गुरूनानक अस्पताल रॉची, देवकमल अस्पताल रॉची तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सक्रिय सहयोग से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का अयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए कुल 424 जवानों (सभी अर्द्ध सैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों के जवान) को याद करते हुए उनके सम्मान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों द्वारा कुल 419यूनिट रक्त दान किया गया। संजय आनन्द लाठकर ने रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं सबसे पहले रक्तदान किया। इस अवसर पर झारखण्ड सेक्टर की विभिन्न बटालियनों-कार्यालयों द्वारा रैंक वाईज रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदोंके आश्रितों को स्मृति चिन्ह एवं महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किए गए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन कार्मिको को भी उनकी वीरता एवं साहस के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक   चन्द्र भूषण, डी0टी0 बनर्जी,  मनीष कुमार सच्चर, कैलाश कमांडेंट,  विकाश पाण्डेय, कमांडेंट एवं केरिपुबल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित रहे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.