बिहार पुलिस ने 10 लाख के इनामी नक्सली रामस्वरूप यादव को गया से किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस ने बिहार-झारखंड के इनामी हार्डकोर नक्सली रामस्वरुप यादव को गया से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गया जिले के कोंच थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस की एसटीएफ विंग ने गुप्ता सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. एसटीएफ ने रामस्वरूप के साथ उसके बेटे अखिलेश यादव को भी नक्सलियों के साथ संलिप्ततता के आधार पर गिरफ्तार किया है.
बता दें हार्डकोर नक्सली रामस्वरुप यादव पर बिहार में एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ ही उस पर झारखंड में भी 10 लाख रुपए का इनाम था. रामस्वरुप यादव पर पुलिस मुठभेड़, पुलिस की गाड़ी जलाना, सहित 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वो कई मामले में फरार चल रहा था. एसटीएफ और बिहार पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नक्सल एसपी अरुण कुमार ने की है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि बिहार का गया जिला झारखंड से सटा है और ये नक्सलियों के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है. इनामी नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.दोनों बाप-बेटा डुमरिया के रहने वाले हैं जो कोंच में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आए हुए थे.
बता दें कि इन दिनों बिहार में झारखंड की सीमा पर लगातार नक्सली एक्टिविटी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
यह भी पढ़ें – “कुर्सी मोह के कारण ही ‘नीतीश चाचा’ पर जूता-चप्पल फेंक रहे लोग”- तेजस्वी यादव
Comments are closed.