City Post Live
NEWS 24x7

“कुर्सी मोह के कारण ही ‘नीतीश चाचा’ पर जूता-चप्पल फेंक रहे लोग”- तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

“कुर्सी मोह के कारण ही ‘नीतीश चाचा’ पर जूता-चप्पल फेंक रहे लोग”- तेजस्वी यादव

सिटी पोस्ट लाइव :  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार से अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा का दूसरा चरण छपरा से शुरू कर रहे हैं. तेजस्वी की इस यात्रा का दूसरा चरण 11 दिवसीय है. लेकिन यात्रा से पहले एक कार्यक्रम में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.  तेजस्वी ने अपने संबोधन में कहा कि – ” नीतीश जी केवल कुर्सी के फेर में फंसे हैं. आज कुर्सी के लोभ के कारण ही हमारे चाचा नीतीश जी पर लोग जूता और चप्पल चला रहे हैं.”

 

 

तेजस्वी ने अपने संबोधन के शुरूआत से ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि -“जो लोग कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे वो आज बीजीपे से हाथ तो मिला लिए हैं लेकिन देखना है कि मिटटी में कब मिलेंगे.” तेजस्वी ने कहा कि -“चाचा नीतीश जी से और अफवाह मियां सुशील मोदी से हमारा सवाल है कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में बिहार को मोदी जी की सरकार ने क्या दिया.”

 

 

 

बता दें संविधान बचाओ यात्रा न्याय यात्रा के  दौरान वो बिहार के कई जिलों में वर्तमान सरकार की नाकामियों समेत राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे. रविवार को उनकी पहली सभा छपरा में है जहां वो नगरपालिका मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. 11 दिवसीय इस यात्रा में पटना समेत 12 जिलों में अलग-अलग कई सभाओं का आयोजन किया जाना है. पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक आगामी तीन नवंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन के साथ ही दूसरे चरण की इस यात्रा का समापन होगा. दूसरे चरण की यात्रा में पहली सभा 21 अक्टूबर को छपरा में होगी.

यह भी पढ़ें – जदयू के युवा विंग को मजबूत करेंगे प्रशांत किशोर,7 सर्कुलर रोड में कल होगी बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.