कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए तेजस्वी, कहा-TTM से मिलेगा पद, मान और प्रतिष्ठा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 131वीं जयंती रविवार को श्रीकृष्ण सिंह जयंती आयोजन समिति की ओर से पटना के एसके मेमोरियल हॉल में मनाई गई. इस कार्यक्रम बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे देखने को मिले. वही इसबार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए. तेजस्वी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके इस कार्यक्रम में शामिल हो पाया.
वही तेजस्वी ने केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि कभी साथ जायेंगे तो मिट्टी में मिल जायेंगे की बात करने वाले पता नहीं कब मिट्टी में मिलेंगे. जो लोग कभी DNA ख़राब बताया करते थे उनके लिए आज DNA ठीक हो गया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा सदैव पीठ पर छुरा घोंपने का काम करते हैं. उन्हें जब भी मौका मिला लोगों को धोखा दिया. आज भी वो वही कर रहे हैं.
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बिहार आए थे. बिहार को ख़रीदा जा रहा था. बोली लगाई जा रही थी 70 करोड़ 90 करोड़ सवा करोड़, लेकिन आज तक बिहार को फूटी कौड़ी नहीं मिली. तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करते थे वो मांगना भूल गए और केंद्र में बैठी सरकार ने तो साफ़-साफ़ देने से ही इंकार कर दिया. तेजस्वी ने कहा कि आज मोदी सरकार के 4 साल से ज्यदा हो चुके हैं, लेकिन इन चार सालों में बिहार के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी ने बिहार में बढ़ रहे क्राइम को लेकर सीएम नीतीश से पर कई सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि कभी चाचा जंगलराज की बात करते थे, लेकिन आज बिहार का क्राइम ग्राफ दिखा दिया जाये तो समझ में आयेगा कि बिहार की क्या स्थिति है. तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा जंगलराज में TTM प्रथा चल रही है. मतलब “ताबड़तोड़ तेल मालिश” जो लोग TTM करेंगे उन्हें पद, मान और प्रतिष्ठा मिलेगा. लेकिन जो लोग झूठ बोलेंगे उन्हें सजा दी जाएगी.
गौरतलब है कि तेजस्वी संविधान बचाओ यात्रा न्याय यात्रा के दौरान वो बिहार के कई जिलों में वर्तमान सरकार की नाकामियों समेत राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे. रविवार को उनकी पहली सभा छपरा में है जहां वो नगरपालिका मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. लेकिन उससे पहले ही तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला कर अपनी मंशा साफ़ जाहिर कर दी है.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.