City Post Live
NEWS 24x7

22 अक्टूबर से पटना में फिर चलेगा बुल्डोजर,सुबह 6 बजे से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

22 अक्टूबर से पटना में फिर चलेगा बुल्डोजर,सुबह 6 बजे से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. पटना नगर निगम सोमवार 22 अक्टूबर से एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए उतरेगा. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान 27 अक्टूबर तक चलेगा. अतिक्रमण हटाने का यह काम सुबह 6 बजे से 12 बजे तक रोज किया जाएगा. इस बार हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थलों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

 

 

बता दें इस से पहले भी पटना में अतिक्रमण हटाया गया था. पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने का लगातार प्रयास चलता रहा. निगम की ओर से कई बड़े इलाकों में कड़ी कार्रवाई की गई थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बिहार की राजधानी पटना में पत्रकार नगर थानांतर्गत साकेतपुरी इलाके में अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाने के लिए अभियान चलाया गया था. जेसीबी की मदद से इस अतिक्रमण मुक्त अभियान को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही, सड़क के किनारे बने झुग्गी झोपड़ियों को भी प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया था.

 

 

डीएम कुमार रवि ने बताया कि -“अतिक्रमण हटाने के बाद जहां कहीं भी सड़क के किनारे इलेक्ट्रिक पोल, टेलीफोन के पोल, पेड़ आदि रह गए हैं, उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया है. सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने और ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ रखने के लिए सभी बाधाआें को दूर किया जाएगा.” वहीँ पटना सदर के सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि -“दीघा रेललाइन के किनारे चिह्नित मकानों और स्ट्रक्चर को तोड़ने के लिए भी नोटिस दिया गया है. बता दें अभियान के पहले चरण में 547 स्थायी व 2070 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए. 26 दिनों के अभियान में 128 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, जबकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया था.

यह भी पढ़ें – अमृतसर ट्रेन हादसा:बिहार के मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार देगी 2-2 लाख का मुआवजा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.