रांची के डीसी ने कहा “घर-घर होगा राशन कार्डधारियों का सत्यापन”
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची के डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि जिले के प्रत्येक घरों में राशन कार्डधारियों का सत्यापन किया जायेगा। प्रथम चरण में रांची नगर निगम के 638 डीलरों के करीब 20 हजार अन्तोदय कार्डधारियों के घर घर आंगनबाड़ी सेविका जाएगी व जांच करेंगी। सीडीपीओ सदर द्वारा 53 वार्ड के लिए करीब 200 से अधिक सेविका को शनिवार से लगाया गया है, जो वार्ड पार्षद के सहयोग व उनकी उपस्थिति में जांच करेगी। इस जांच में डीलरों की भूमिका की भी जांच होगी । शहर में करीब 15 हजार लाभुक हर माह अनाज का उठाव नहीं करते है जबकि दूसरी ओर 25 हजार से भी अधिक लोगों ने कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है। सम्पन्न परिवार के घरों और वाहनों का वीडियों रिकार्डिंग साक्ष्य एकत्र करके प्राथमिकी दर्ज होगी। अलग से सर्टिफिकेट केश रांची जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य के अनुरूप चार लाख 56 हजार कार्ड बना दिये गए परन्तु अभी भी अनेक गरीब, असहाय, दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कमजोर वर्ग के लोगों का कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए उपायुक्त की ओर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सम्पन्न लोगों को कार्ड सरेंडर करने की सूचना दी गयी है | प्रसार -प्रसार करके लोगों से अपील की गयी और लोगों को गरीबों के कार्ड त्याग करने को कहा गया। सभी कार्डधारियों से संबंधित स्वघोषणा पत्र लिया गया। साथ ही सम्पन्न लाभुको को लीगल नोटिस दिया गया। अब घर-घर जा कर सत्यापन का निर्णय लिया गया है ताकि सम्पन्न लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके, क्योंकि अनेक लाभुकों की सम्पन्न होने की सूचना लगातार मिल रही है | अब तक 26 हजार सदस्यों का सरेंडर व विलोपन किया जा चुका है। इस कार्य को करने के लिए हर प्रखंड के बीडीओं व शहर में अंचल पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है| जांच के लिए पंचायत सेवक, जनसेवक सेविका को लगाया जाएगा जो पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड परिषद के साथ मिल के पारदर्शी तरीके से घर घर जा कर वीडियों रिकार्डिंग के साथ जांच करेंगे और ऑन द स्पॉट कार्रवाई भी करेंगे।
Comments are closed.