City Post Live
NEWS 24x7

गुमला जिले में रावण दहन की आतिशबाजी में युवक की गयी जान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गुमला जिले में रावण दहन की आतिशबाजी में युवक की गयी जान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : गुमला जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हो रही आतिशबाजी में एक युवक की जान चली गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपरैच गांव का रहने वाला था। वह अपने परिजनों से मिलने गुमला पहुंचा था और बीती रात वह सिसई में रावण दहन देखने गया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रावण दहन के दौरान आतिशबाजी के क्रम में अचानक एक रॉकेट उसके सिर से जा टकराया। इस रावण दहन कार्यक्रम में ओडिशा के कलाकारों के द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान रॉकेट (पटाखा) भीड़ में घूमता हुआ युवक के सिर में दाहिने ओर जा घुसा और फंस गया।जिसके बाद तत्काल उसे सिसई पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। लेकिन रास्ते में ही तोड़ा दम डॉक्टरों के द्वारा रॉकेट के फंसे बांस के डंडे को निकालने का काफी प्रयास किया गया पर वह नहीं निकला। जिसके बाद घायल युवक को रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.युवक अपने दोस्त सूरज शर्मा के साथ रहते था और एक कंपनी में धान की खेती से संबंधित रिपोर्ट भेजने का काम करता था। बताया जाता है कि युवक घर का इकलौता था. पूर्व में उसके छोटे भाई की भी मौत किसी कारण से हो गई थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.