City Post Live
NEWS 24x7

अमृतसर रेल हादसा :”अगर आयोजकों ने प्रशासन को जानकारी दी होती तो नहीं होता यह हादसा”-गिरिराज सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अमृतसर रेल हादसा :”अगर आयोजकों ने प्रशासन को जानकारी दी होती तो नहीं होता यह हादसा”-गिरिराज सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब क 60 लोगों की मौत हो गयी है. वहीँ अमृतसर में हुए रेल हादसे पर केंद्रीय मंत्री  गिरिराज सिंह ने भी दुःख जाहिर किया है. पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि -“इस तरह के बड़े आयोजन में जिस तरह से लापरवाही बरती गई वह दुखद है. उन्‍होंने कहा कि आयोजकों को रावण वध कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए थी.”

उन्होंने कहा कि – “आयोजक अगर कार्यक्रम की जानकारी रेलवे प्रशासन को दे देते तो इस तरह का हादसा न होता.” बता दें शुक्रवार अमृतसर में दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. अमृतसर के सिविल अस्‍पताल के सीएमओ ने बताया कि हादसे में 61 लोगों की मौत और 71 के घायल होने की पुष्टि की है.हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास उस वक्‍त हुआ जब पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन गुजर रही थी. मरने वालों में ज्‍यादातर लोग उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं.

 

 

वही इस घटना के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों की ओर से शोक सम्बेदना व्यक्त की जा रही है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर श्रधांजली अर्पित की है. लालू ने लिखा कि अमृतसर के हृदयविदारक ट्रेन हादसे की ख़बर सुनकर मर्माहत हूँ. भगवान शोक संतप्त परिवारों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह ने शनिवार को अमृतसर रेल हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अमृतसर में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गयी है.कैप्टन सिंह ने यहां रेल दुघर्टना में घायल लोगों से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता करेगी. मृतकों के परिजनों को पहले ही पांच लाख रूपये की अनुुग्रह राशि देने की घोषणा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को भी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देगी.

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.