City Post Live
NEWS 24x7

पटना AIIMS का मामला गरमा गया है, AISF नेता को धमकी देने का मामला डॉक्टर पर दर्ज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना AIIMS का मामला गरमा गया है, AISF नेता को धमकी देने का मामला डॉक्टर पर दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : पटना AIIMS में जेएनयू के छात्र संगठन के पूर्व अध्यक कन्हैया कुमार के वहां के डॉक्टरों के साथ हुई हाथापाई का माला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. हाँ कंधे की चोट की सर्जरी कराने एडमिट हुए AISF के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देकर फुलवारी शरीफ थाना में AIIMS के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि के खिलाफ धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.फुलवारीशरीफ के  इंस्पेक्टर कैसर आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुशील कुमार का आवेदन आया है, डॉ. रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

पटना AIIMS में एडमिट AISF के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह ने बताया कि JNU के एक्स. प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार से AIIMS में उनकी मुलाकात के बाद हुए विवाद के दौरान डॉ. रवि ने उनके वार्ड में आकर धमकी दी थी. सुशील ने बताया कि पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज से बात कर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा के बाद पूरे मामले को स्वयं देखने के पश्चात कार्रवाई करेंगे.

पटना AIIMS के डॉ. रवि पर प्राथमिकी के बाद अब इस मामले में टकराव बढ़ने के आसार काफी बढ़ गए हैं. फुलवारी थाने में आज इससे संबंधित लिखित आवेदन फुलवारी थानाध्यक्ष कैसर आलम के निर्देश पर रिसीव किया गया. इससे पहले  सुशील ने व्हाट्सएप के माध्यम से फुलवारी थानाध्यक्ष को 16 अक्टूबर, मंगलवार को लिखित आवेदन भेजा था. आवेदन की प्रतिलिपि डीएसपी फुलवारी,पटना पश्चिमी आरक्षी अधीक्षक, वरीय आरक्षी अधीक्षक, डीआइजी, पटना जोनल आइजी को भी भेजा गया था. इस मामले में कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं मिलने पर फुलवारी थानाध्यक्ष के नाम से लिखित आवेदन पर पुनः सुशील कुमार ने हस्ताक्षर कर थाने को AISF के जिला सचिव जन्मेजय कुमार के माध्यम से भेजा है.

AISF के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने आज सीनियर एसपी मनु महाराज से इस मामले में कारवाई की मांग को लेकर मुलाक़ात की. सीनियर एसपी ने सोमवार के डॉक्टर द्वारा दी गई धमकी एवं रविवार के AISF के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार के एम्स में सुशील से मुलाकात की घटनाओं के बारे में विस्तृत बातचीत किया. उन्होंने दुर्गा पूजा में व्यस्त होने की बात कहते हुए पूजा के बाद पूरे मसले को गंभीरता से देखने की बात कही. छात्र नेता ने भी सीनियर एसपी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.