मधुबनी : देर रात सड़क किनारे मिली नाबालिग लड़की की लाश, अफवाहों का बाजार गर्म
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल गांव में बुधवार की देर रात सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। सुचना के बाद थाना प्रभारी किशोर कुणाल तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर देर रात को ही पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला सड़क एक्सीडेंट का है। हालांकि इसको लेकर इलाके में तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। मृत नाबालिग की पहचान कर्णपुर के साह टोला निवासी संजीव साहू की पुत्री अंजना कुमारी उम्र लगभग 13 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जात है कि अंजना बुधवार रात करीब 9 बजे अपने चचेरी छोटी बहन के साथ पूजा देखने घर से निकली। जब काफी देर तक वो घर नही लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह करीब 3 बजे परिजनों को पता चला कि गांव के बाहर मुख्य सड़क पर एक लड़की की लाश पुलिस को मिला है। जो पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। आनन-फानन मे परिजन मधुबनी पहुंच कर लाश की पहचान की। पुलिस के अनुसार मंदिर जाने के क्रम में किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है। जबकि लोगों का कहना है कि घटनास्थल मंदिर से आगे मुख्य सड़क का है और मृतक लड़की के घर से मंदिर जाने के लिए मुख्य सड़क पर जाने की जरूरत ही नही है।बताते चलें कि अंजना अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी। तीन दिन पहले ही वो दुर्गा पूजा में अपने घर आई थी। परिजनों के मुताबिक मामला एक्सीडेंट का नही हत्या का है। वहीं मृतक लड़की की सहेली के अनुसार जब वो दोनों मंदिर की तरफ जा रहे थे तो दो बाइक सवार अनजान लड़के उसको धक्का मार कर गिरा दिया और अंजना को अपने साथ उठा ले गए। जबकि पुलिस एक्सीडेंट की घटना बता रही है और ऐसे किसी बात से इनकार करती है। वैसे इस मामले में कई पेंच दिख रहा है।
गौरतलब है कि इतनी रात गए अंजना मुख्य सड़क पर क्यों गयी जबकि मंदिर उसके घर के बिल्कुल पास है और वहां जाने का एक छोटा रास्ता भी है। साथ गयी लड़की ने परिजनों को इसकी सूचना तुरंत क्यों नही दी। परिजनों ने पुलिस को इस बात की इत्तला क्यों नही करी। बरहलाल मामले की सच्चाई पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी और अबतक इसको लेकर ऐसे ही अफवाहों का बाजार गर्म रहेगा। पोस्टमार्टम से लाश आने के बाद ग्रामीण ने लाश को सड़क पर झंझारपुर अंधराठाढ़ी मुख्य सड़क यातायात रोक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
झंझारपुर से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.