रांची : दुर्गम यात्रा को सफल बनाती हैं मां दुर्गा : निर्मला बहन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मां दुर्गा कलियुगी विषय सागर से पार होने की दुर्गम यात्रा को सफल बनाती है । काली का अर्थ है काम-क्रोध के असुरों की मृत्यु, काल को लाने वाली। यह बात चौधरी बगान हरमू रोड में ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति देवियों ने महिषासुर, चण्ड-मुण्ड का वध किया था। महिष भैंस को कहते हैं अतः महिषासुर का भावार्थ काम विकार है। मधु राक्षस लोभ, मद, मोह की चाशनी तथा चण्ड क्रोध का प्रतीक है। इन विकारों रूपी असुरों का नाश करने वाली भारत की माताएं या ब्रह्मा कन्याएं आज तक गायन योग्य हैं । नौ देवियों की व्याख्या में संतोषी माता की व्याख्या करते उन्होंने कहा संतोष को परम धन कहा जाता है। अतः संतोषी देवी से यही प्रेरणा मिलती है कि हम हर परिस्थिति और व्यक्ति के साथ संतुष्ट रहें। जिसके पास भरपूर ज्ञान रत्न है वही संतुष्ट रहेगा। वैष्णवी देवी अर्थात विषय विकारों का नाश कर सम्पूर्ण वैष्णव बनाने वाली।
Comments are closed.