City Post Live
NEWS 24x7

बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार हटाये गए, अब ईसीएल में रहेंगे महाप्रबंधक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार हटाये गए, अब ईसीएल में रहेंगे महाप्रबंधक

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : कोयला मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बीसीसीएल के प्रबंध निर्देशक (सीएमडी) अजय कुमार सिंह को पद से हटाकर पदावनति (डिमोट) कर दिया गया है और ईसीएल में महाप्रबंधक बना दिया गया है | कोयला मंत्री पीयूष गोयल के धनबाद दाैरे के तीन दिन बाद ही सीएमडी के खिलाफ कार्रवाई के बाद बीसीसीएल के अधिकारियों की परेशानी साफ दिख रही है। जल्दी ही कुछ और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। इस बाबत मंत्रालय ने पत्र भी जारी कर दिया है। बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनियों की निविदा में गड़बड़ी और ईसीएल में फोर क्लोजर के मामले में अजय कुमार सिंह घिरे हुए थे जिसके कारण मंत्रालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है । 13 अक्टूबर को धनबाद दाैरे के दाैरान केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीसीसीएल में अवैज्ञानिक तरीके से खनन को लेकर सीएमडी समेत अन्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.