कन्हैया के खिलाफ FIR दर्ज करने के खिलाफ पटना AIIMS के गेट पर AISF का प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना में एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में आज एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने पटना एम्स के गेट पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान छात्रों ने भारी संख्या में गिरफ्तारी दी. सभी को व्रज वाहन से फुलवारीशरीफ थाने ले जाया गया है. जानीपुर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने गिरफ्तारी दी. पटना एम्स के गेट पर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों एआईएसएफ के छात्र गिरफ्तार हुए हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने अस्पताल परिसर में घुस कर डॉक्टरों के साथ धक्कामुक्की करने और सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट किये जाने का मामला एम्स प्रशासन ने कन्हैया कुमार के खिलाफ दर्ज करवाया था.कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के साथ रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता सुशील कुमार को देखने पटना एम्स पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वहां ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डॉक्टरों से उनकी झड़प हो गई. खास तौर पर डॉक्टर विश्वनाथ पांडे ने कन्हैया पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया. कन्हैया पर गार्डों के साथ बकझक करने का भी आरोप लगाया गया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कन्हैया कुमार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अस्पताल में उनकी शरारतें नहीं चलेंगी. उन्होंने कहा, कन्हैया को बता देना चाहता हूं कि बिहार दिल्ली का जेएनयू नहीं हैं जहां कुछ भी कर के चले जाइएगा. मैंने एम्स के निदेशक से कहा है कि जल्दी मामले की रिपोर्ट दें. कन्हैया पर कड़ी कार्रवाई होगी.लेकिन इस मामले में साथ देने की बजाय आरजेडी ने कन्हैया कुमार के हंगामे को गलत थार दिया है. आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि अस्पताल में जाकर हंगामा करना किसी राजनीतिक व्यक्ति को शोभा नहीं देता.
Comments are closed.