City Post Live
NEWS 24x7

नवरात्र में कालरात्रि की पूजा अर्चना, दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास का माहौल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नवरात्र में कालरात्रि की पूजा अर्चना, दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास का माहौल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : शारदीय नवरात्र को लेकर मंगलवार को देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा अर्चना की जा रही है। राजधानी रांची सहित राज्यभर में दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास का माहौल है। ज्यादातर पंडालों के पट कल ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। पंडालों में भक्तों की भीड उमड रही है। दुर्गा पूजा को लेकर प्रषासन चौकस है। राजधानी रांची में किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है। कई इलाकों में कल पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम ने नियंत्रण कक्ष का गठन किया है। बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए रांची में कंट्रोल रूम खोला गया है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद इसके प्रभारी बनाये गये है। इधर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। राज्यभर में राज्य पुलिस मुख्यालय की तरफ से पूजा के दौरान पांच हजार अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। सप्तमी से दशमी तक शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पूजा पंडालों के पास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने को कहा गया है। विशेष शाखा ने सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। दुर्गापूजा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय बदला गया है। भारी वाहनों की इंट्री इक्कीस अक्तूबर तक सुबह चार से छह बजे तक ही होगी। बड़े वाहनों की रफ्तार बीस किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक नहीं रहेगी। इसके साथ ही मेन रोड में शाम चार से सुबह चार बजे तक किसी प्रकार के वाहन पर रोक रहेगी। रांची के उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने के लिए शहर में  48 ड्रॉप गेट और 19 स्थानों पर पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.