City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार के सेक्यूलर क्रेडेंशियल को बीजेपी के गिरिराज सिंह की खुली चुनौती

कहा-जिस तरह से एक समुदाय विशेष की जनसंख्या बढ़ रही है 2047 में फिर बंट जाएगा भारत देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश कुमार के सेक्यूलर क्रेडेंशियल को बीजेपी के गिरिराज सिंह की खुली चुनौती

सिटी पोस्ट लाइव ; बिहार के नवादा से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. और जब जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साम्प्रदायिकता से समझौता नहीं करने को लेकर हुंकार भरते हैं, बीजेपी नेता ,केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अल्पसंख्यकों पर हमला कर उनकी टेंशन बढ़ा देते हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को ये सन्देश दिया कि वो सरकार चाहे जिसके साथ चलायें, साम्प्रदायिकता से कभी समझौता नहीं करेगें. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, उनके हित और विकास को लेकर काम करते रहेगें. लेकिन दूसरे दिन एकबार फिर से गिरिराज सिंह ने अल्पंख्यकों की जनसँख्या को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

आज मंगलवार को गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है-“ 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ पुनः 2047 तक वैसी परिस्थिति होगी. देश विरोधी के समर्थन से जेएनयू-एएमयू जैसे लोग विभाजन की बात करेंगे. 72 साल में जनसंख्या 33 करोड़ से 136 करोड़ हो गई. विभाजनकारी ताक़तों का जनसंख्या विस्फोट भयावह है. देश बचाने को गांव-गांव नगर-नगर से आंदोलन होनी चाहिए”.

गिरिराज ने कहा कि अगर इसी तरह जारी रहा तो 1947 में जिस तरह भारत के दो टुकड़े हो गए थे और पाकिस्‍तान अस्तित्‍व में आया, उसी तरही की परिस्‍थिति का सामना देश को एक बार फिर 2047 में करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने पहले भी ऐसा ही ट्विट किया था. इसबार नीतीश कुमार के साम्प्रदायिकता से लड़ने के एलान के बाद उन्होंने फिर से इसे दुहरा कर ये संदेश दे दिया है कि बीजेपी को नीतीश कुमार का अल्पसंख्यक प्रेम बिलकुल सुहा नहीं रहा. वैसे भी सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गिरफ्तार लोगों से जेल में जाकर उनके घर जाकर गिरिराज सिंह मिल चुके हैं. सरकार पर हिंदूं को फंसाने का आरोप लगा चुके हैं. इसबार मुख्यमंत्री के साम्प्रदायिकता के साथ समझौता नहीं करने के सन्देश के ठीक बाद गिरिराज के इस ट्विट को लेकर आरजेडी नेता शिवानन्द तिवारी ने चुटकी ली है. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार अब गिरिराज सिंह के बारे में क्यों कुछ नहीं बोल रहे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.