City Post Live
NEWS 24x7

Jio GigaFiber ने Netflix स्पीड टेस्ट में विदेशी कंपनियों को भी पीछे छोड़ा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Jio GigaFiber ने Netflix स्पीड टेस्ट में विदेशी कंपनियों को भी पीछे छोड़ा

सिटी पोस्ट लाइव : रिलायंस जियो का Jio GigaFiber, दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix के एक स्पीड टेस्ट में अव्वल आई है। उसने अमरीकी और यूरोपीय देशों की आईपीएस कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। जियो गीगाफाइबर के नाम से 15 अगस्त को अपनी ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की थी। अभी ये सर्विस पूरी तरह रोल-आउट नहीं हुई है। भारत के टायर 1 और टायर 2 शहरों में इसका परीक्षण चल रहा है। भले ही ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह नहीं आया हो, ऐसा लगता है, इसके प्रतिद्वंद्वियों ने पहले ही इसके सामने घुटने टेक दिए हैं। जियो गीगाफाइबर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि ये 1 जीबीपीएस की स्पीड से हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा। नेटफ्लिक्स स्पीड इंडेक्स की नई रिपोर्ट से पता चला है कि यदि जियो गीगाफाइबर सही तरीके से लागू हो जाए, तो ये क्या कर सकता है। और अब जियो की ब्रॉडबैंड सेवा नेटफ्लिक्स स्पीड इंडेक्स पर शुरू हो गई है।

Jio GigaFiber ने नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग में सबको पीछे छोड़ा

पहले जानते हैं कि नेटफ्लिक्स स्पीड इंडेक्स क्या है? जैसा कि नाम से जाहिर है स्पीड इंडेक्स, खास आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) पर नेटफ्लिक्स का कैसा परफॉर्मेंस है, या ये कैसे काम करता है, उसको नापता है। नेटफ्लिक्स के स्पीड इंडेक्स पर न केवल भारतीय आईपीएस (एमटीएनएल, बीएसएनएल, तिकोना, टाटा कम्यूनिकेशन, हैथवे), बल्कि दुनिया भर की दूसरी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां मौजूद हैं। नेटफ्लिक्स का आईएसपी स्पीड इंडेक्स में प्राइम टाइम के दौरान नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए डाटा की स्पीड का मासिक औसत नापा जाता है। नेटफ्लिकस वीडियो की स्पीड को, प्ले हो रहे वीडियो के बिटरेट के आधार पर मापता है, न कि जिस स्पीड से वीडियो बफर होता है। जैसे कि, यदि मैं नेटफ्लिक्स पर 1080पी वीडियो प्ले कर रही हूं और इसका बिटरेट 1 एमबीपीएस हो, तो इसका स्ट्रीम 7 एमबीपीएस माना जाएगा, भले मेरा ब्राउजर इस वीडियो को 100 एमबीपीएस की स्पीड पर डाउनलोड कर रहा हो।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.