City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी बंगला नहीं खाली करेंगे तेजस्वी यादव,हाईकोर्ट की डबल बेंच में की अपील

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपना सरकारी बंगला खाली करने के मुड में नहीं लग रहें हैं. पटना हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले के बाद तेजस्वी ने डबल बेंच में अपील की है.  राजद ने इस मामले में हाईकोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया है.

 

 

बता दें तेजस्वी यादव देशरत्न मार्ग स्थित पांच नंबर बंगले में रहते हैं. 6 अक्टूबर को जस्टिस ज्योति शरण की एकल बेंच ने बंगला खाली करने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ तेजस्वी की तरफ से गुरुवार को डबल बेंच में अपील की गई. अदालत में अवकाश रहने के कारण अब सुनवाई 25 अक्टूबर के बाद ही संभव है. वहीँ इस मामले में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि –  “हमने डबल बेंच में अपील की है. माननीय उच्च न्यायालय का जो भी निर्देश होगा हम उसे पालन करेंगे.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि -“हमारे नेता के साथ अन्याय हो रहा है. मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद होता है. इस आधार पर तेजस्वी को बंगला आबंटित किया गया था. ऐसे में बंगला खाली कराना गैर-मुनासिब है.”

 

इसके साथ ही भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि – “वह तो अपने एक पुत्र के साथ रहते है.फिर भी उन्हें दो-दो बंगला चाहिए.” वहीँ राजद विधायक ने राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि -“बिहार में कई पूर्व विधायक और सांसद हैं, जो बंगले में रहते हैं. आखिर उन्होंने क्यों नहीं अपना आवास खाली किया. यह सरकार की दोहरी नीति का परिचायक है.” बता दें कि 2015 में उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव को ये बंगला आवंटित किया गया था लेकिन पिछले साल आरजेडी के सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी वह इसी बंगले में रह रहे हैं. सरकार की ओर से 5, देशरत्न मार्ग बंगला वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नाम पर आवंटित किया है. लेकिन तेजस्वी द्वारा बंगला नहीं छोड़े जाने से सुशील मोदी अब तक उसमें शिफ्ट नहीं हो पाए हैं.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर की 2.65 करोड़ की संपत्‍ति होगी जब्‍त

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.