पर्यटकों को रेलवे प्लेटफार्म के बाहर सिगरेट पीना पड़ा महंगा, हाजत में बंदकर हुई पिटाई
सिटी पोस्ट लाइव : पर्यटक नगरी राजगीर घूमने आये तीन छात्रों को रविवार को उस समय हाजत में जानी पड़ी जब वे रेलवे स्टेशन के बाहर गोलंबर के पास सिगरेट पीने की कोशिश कर रहे थे. रेल थाना प्रभारी ने तीनों को पकड़कर उन्हें घंटों हाजत में बंद कर पीटा. पकड़े गए पर्यटकों में से एक का नाम आर्यन राज है, जो बेतिया पश्चिम चंपारण का रहने वाला है. जिसपर सिगरेट पीने के कारण दो सौ रुपये का जुर्माना किया गया. उसके बाद उन्हें घंटों जेल में बंद कर रखा. जिसके बाद किसी रेलकर्मी ने ये बात रेल एसपी व रेल डीएसपी तक पहुंचाई. तब जाकर उनकी पहल पर तीनों को छोड़ा गया.
पर्यटक आर्यन राज ने बताया कि स्टेशन परिसर में स्थित एक दुकान से सिगरेट लेकर अभी सुलगाने का प्रयास ही कर रहा था कि पुलिस पकड़कर रेल थाना ले गई और हाजत में बंद कर दिया. उसे छोड़ने के बदले पैसे की मांग की गयी, पर उसके पास उतना पैसा नहीं था. आर्यन के दोस्त शिवंक श्रीवास्तव व विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि वे लोग टिकट काउंटर पर टिकट कटा रहे थे. उसने देखा कि उसके दोस्त को पुलिस वाले घसीट कर ले जा रहे हैं तो वह उनके पीछे हो चला. जब उनलोगों ने पूछा कि मेरे दोस्त को किस कारण ऐसा किया गया तो उन दोनों को भी रेल पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उनके बैग चेक करने के बहाने बाहर निकाला और लाठी व डंडे से पीटने लगे. पर्यटक छात्रों ने कहा कि वे पर्यटक नगरी घूमने आये थे.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.