City Post Live
NEWS 24x7

आज खुलें देवी के पट,सजधज कर तैयार हुई राजधानी, पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आज खुलें देवी के पट,सजधज कर तैयार हुई राजधानी, पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना दुर्गा पूजा के उत्सव के रंग में रंग गई है. मां दुर्गा के पंडाल सज धजकर तैयार हैं. माता दुर्गा के स्वागत में राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया है.पटना के भव्य पंडालों के पट आज से भक्तों के दर्शन के लिए खुल चुके हैं. मंगलवार की सुबह से देवी के पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी है.

मंगलवार की सुबह 10.31 बजे तक सप्तमी है. सप्तमी में ही मां दुर्गा का पट खोलने का विधान है. ऐसे में मंगलवार सुबह से ही पट खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है.पंडितों के अनुसार आज दिनभर देवी का पट खोलने का मुहूर्त है. हमेशा की तरह इस वर्ष भी डाक बंगला चौराहे पर भव्य पंडाल बनाया गया है. डाक बंगला चौराहे पर मां दुर्गा की पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. चूड़ी, लकड़ी का बुरादा, कपड़ा आदि से पंडाल काफी आकर्षक बनाया गया है. डाक बंगला चौराहे से लेकर कोतवाली मोड़ तक के इलाके को काफी भव्य तरीके से सजाया गया है.पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित कुमार बरुआ ने बताया कि  यहां पर 10.30 बजे देवी की प्रतिमा का पट खोल दिया जाएगा. यहां पर 5 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद है. रात 8 बजे यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां दुर्गा की पूजा करने आएंगे.

श्रीकृष्णापुरी में मां दुर्गा का पट 11.30 बजे खुलेगा. इस दौरान यहां पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पूजा अर्चना के लिए पहुंचेगें. इसी तरह राजधानी के अधिकांश पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पट मंगलवार को खोल दिया जाएगा.लोग देवी के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पंडालों में पहुँच जायेगें. बोरिंग  रोड चौराहे पर अक्षरधाम मंदिर के स्वरूप में भव्य पंडाल बनाया गया है. बिस्कुट के रंग का पंडाल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. बोरिंग  कैनाल रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप द्वारिकाधीश मंदिर का निर्माण किया गया है. यहां पर 500 दर्शकों को एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. पूजा समिति के कोषाध्यक्ष बिरजू प्रसाद का कहना है कि मेला देखने के दौरान थक जाने पर लोगों को आराम की जरूरत होती है. यहां पर आकर लोग थोड़ी देर आराम कर सकेगें.

श्रीकृष्णापुरी में ‘बिहार का गौरव’ थीम पर सभ्यता द्वार का निर्माण किया गया है. यहां भी काफी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है. बो¨रग रोड की भव्य सजावट बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से की गई है.डोमन भगत लेन में झांसी के किले जैसा पंडाल बनाया गया है. किले के ऊपर झांसी की रानी की प्रतिमा भी लगाई गई है. वहीं पड़ाल के अंदर भारत माता की प्रतिमा विराजमान हैं.

सम्राट अशोक ने बनवाया था दिउड़ी मंदिर, आस्था और विश्वास का अद्भुत केंद्र

बेली रोड स्थित शेखपुरा दुर्गाश्रम में महाराष्ट्र के वर्ली आर्ट पर आधारित पंडाल बनाया गया है. पूजा समिति के सचिव रंजीत कुमार का कहना है कि यहां पर मंगलवार सुबह सात बजे मां दुर्गा का पट खोल दिया जाएगा. इस वर्ष रुकुनपुरा में उजयंता पैलेस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. कलाकारों ने काफी भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण किया है. कलाकारों ने पंडाल को अंतिम रूप दे दिया है.इस वर्ष बेलीरोड खाजपुरा में पंडाल कंबोडिया के बायोन मंदिर की तरह तैयार किया गया है. पंडाल के चारों तरह भव्य सजावट की गई है। मंगलवार से यहां पर दर्शकों का मेला लगेगा.

जगदेव पथ पर इस वर्ष महिष्मती महल में मां दुर्गा विराजमान होंगी. इस महल की भव्यता देखती बन रही है. जगदेव पथ के पास बेली रोड की भी भव्य सजावट की गई है.कंकड़बाग हनुमाननगर चौराहे के पास एक विशाल पहाड़ बनाया गया है. उसी पर भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.