महिलाओं ने पेयजल विभाग के कनीय अभियंता को बनाया बंधक
सिटी पोस्ट लाइव : तेलमच्चो जलापूर्ति योजना की विफलता से नाराज महिलाओं के धैर्य का बांध सोमवार को टूट गया। महिलाओं ने लाैहपट्टी पंचायत पहुंचे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मोहन मंडल और ठेकेदार के मुंशी राकेश सिंह को बंधक बना लिया। पाइपलाइन बिछाने के दो माह बाद भी जलापूर्ति नहीं शुरू होने से महिलाएं नाराज थीं। बंधक अभियंता और मुंशी को मुक्त कराने के लिए पुलिस माैके पर पहुंच गई है। इसके लिए महिलाओं से बातचीत की जा रही है। धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के लाैहपट्टी पंचायत में तेलमच्चो जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए दो माह पहले ही गांव में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत पर सोमवार दोपहर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ठेेकेदार के मुंशी के साथ लाैहपट्टी पहुंचे थे। उन्हें देखते ही महिलाएं उग्र हो गई। कनीय अभियंता को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया गया। साथ में ठेकेदार के मुंशी को भी बंद किया गया। महिलाओं का आरोप है कि जलापूर्ति योजनाएं ठेकेदार और अधिकारियों के लिए बनाई जा रही है। इससे आम लोगों को फायदा नहीं हो रहा है। योजनाओं के चालू होने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है।
Comments are closed.