ओ पी साह बन सकते हैं बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के नये प्रेसीडेंट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में नये पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा अध्यक्ष पी के अग्रवाल नियमों के तहत नए सत्र के लिए अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं.सूत्रों के अनुसार ओ पी साह फिर से बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. चैंबर में प्रेसीडेंट का चुनाव आम तौर पर सर्वसहमति से ही होता रहा है. साह के नाम पर कोई असहमति अब तक नहीं दिख रही है.
चैंबर के सदस्यों की राय से पता चलता है कि मौजूदा प्रेसीडेंट पी के अग्रवाल के कार्यकाल से भी ज्यादातर सदस्य संतुष्ट हैं. अग्रवाल पिछले दो साल से लगातार अध्यक्ष हैं, इसलिए लगातार तीसरे साल वो अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं. ऐसे में, सबकी नजर ओ पी साह के नाम पर ही टिकी है. साह पहले भी चैंबर के अध्यक्ष रह चुके हैं.
ओ पी साह की छवि एक साफ़ सुथरे व्यवसायी की रही है. सत्ता के शीर्ष तक उनकी पहुँच है. ऐसे में, व्यवसायियों को लगता है कि कम्युनिटी के हित की बात सरकार के सामने मजबूती के साथ रख सकते हैं. साह ने चैंबर के स्थापना काल के 90 वर्ष पूरा होने पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कराया, जिसमें भारत के तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को लोग आज भी याद करते हैं. चैंबर के सदस्यों का कहना है कि ओ पी साह ऐसी सख्शियत हैं जिन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी करीब से जानते हैं. वे बहुत सारे संगठन से नहीं जुड़ते हैं, सबसे अधिक समय चैंबर को ही अब तक देते रहे हैं. ओ पी साह को संडे को ही अग्रसेन जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा समाज रत्न अवार्ड से समाज सेवा में विशिष्ट कार्य करने के सम्मानित किया गया है.
Comments are closed.