City Post Live
NEWS 24x7

गढ़वा सदर अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, मरीजों को मिली राहत

मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शांत हुआ मामला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गढ़वा सदर अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, मरीजों को मिली राहत

सिटी पोस्ट लाइव : मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गढ़वा सदर अस्पताल के डॉक्टर अपने काम पर लौट आये। इससे इलाज का इंतजार कर रहे सैकड़ों मरीजों को बड़ी राहत मिली। सदर अस्पताल में नौ अक्टूबर की रात इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद मारपीट की घटना हुई थी। डॉ. अनिल कुमार पासवान को बंधक बनाया गया था। पिटाई भी की गई थी। 10 अक्टूबर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस मामले को अपने हाथों में ले लिया। जुलूस निकाला,थाना में एफआईआर दर्ज करायी। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। 24 घंटे के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होने पर चिकित्सकों ने अपने-अपने निजी क्लीनिक को भी बन्द कर दिया था। 12 अक्टूबर को हड़ताल के समर्थन में गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी अपनी दवा दुकानों को बंद कर दिया था। चिकित्सकों की हड़ताल से पुलिस पर दबाव बढ़ने से शनिवार को डीएसपी संदीप गुप्ता सदर अस्पताल में हड़ताली चिकित्सकों के साथ बैठक कर चिकित्सकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। भविष्य में चिकित्सकों के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। डीएसपी के इस प्रस्ताव पर हड़ताली चिकित्सकों की राय के बाद आईएमए के सचिव डॉ. निशान्त सिंह ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक, डीएस डॉ. अमित कुमार, चिकित्सकों में आईएमए के संरक्षक डॉ. यासीन अंसारी ,अध्यक्ष डॉ. दिवाकर, सचिव डॉ. निशांत कुमार सिंह, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. कौशल लाल सहगल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आलोक कुमार तिवारी, डॉ. पंकज प्रभात, पतंजलि केसरी, डॉ. कुलदेव चौधरी, डॉ. जियाउलहक, डॉ. यूएन बर्नवाल, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. राकेश तरुण, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. टी पीयूष, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अरशद अंसारी, डॉ. नाथून शाह, डॉ. माहेरू यमानी, डॉ. पुष्पा सहगल, डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. सुष्मिता, डॉ. उमेशवरी के अलावा पदुम शेखर मिश्रा, सुबोध सिंह, शंभू कुमार रवि, सरिता तिर्की, बिंदा कुमारी सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.