City Post Live
NEWS 24x7

यूपी के कन्नौज में बस दुर्घटना, 96 बिहारी हुए घायल, मधुबनी आ रही थी बस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

यूपी के कन्नौज में बस दुर्घटना, 96 लोग हुए घायल, मधुबनी आ रही थी बस

सिटी पोस्ट लाइव :  उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. रविवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 96 लोग घायल हो गये हैं. दो बसों के साथ हुई इस दुर्घटना में बिहार के कुल 96 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 16 की स्थिति गंभीर है, जिनका तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. दिल्ली से मधुबनी आ रही जय हनुमान ट्रैवल्स की टूरिस्ट बस चालक के नियंत्रण खो देने पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भवनियापुर व बिचपुर्वा के बीच हादसे का शिकार हो गई. हादसा रविवार के तड़के करीब तीन बजे हुआ है.

बस हादसे के बाद यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम पहुंची और करीब आधा किलोमीटर दूर रास्ता रोककर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजने लगी. इसी बीच पीछे से आ रही साहिल ट्रैवल्स की बस को भी चालक नियंत्रित नहीं कर सका और वह खड़े ट्रक से टकरा गई. इस बस के साथ हुई दुर्घटना में भी कई यात्री घायल हुए. सभी घायल बिहार के ही विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. एक युवक का हाथ कट जाने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है. हादसे के बाद बसों को छोड़कर दोनों चालक भाग निकले.

घटना के बाद कन्नौज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज पहुंच घायलों का हालचाल लिया. करीब 80 घायलों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद दूसरे वाहनों से रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने  यात्रियों को रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन तक पहुंचाने के लिए दूसरे वाहनों का इंतजाम किया. कुछ को एक्सप्रेस-वे से जा रही बसों से भेजा गया.

  1. जिला व थाना किशनी मधेपुरा के ग्राम करामा निवासी नितेश झा (36) पुत्र सिधेश्वर शाह
  2. जिला सुपौल के ग्राम श्रीपुर सुखासन निवासी श्रवण कुमार यादव (15) पुत्र चंद्रकिशोर
  3. जिला व थाना दरभंगा के ग्राम मसौलिया निवासी राहुल (10) पुत्र मनोज
  4. ग्राम झंझारपुर निवासी केशव (9) पुत्र दिनेश
  5. ग्राम झंझारपुर निवासी दिनेश (36) पुत्र अर्जुन
  6. जिला व थाना मधुबनी के ग्राम देवरा बैनीपति निवासी ङ्क्षमटू (21) पुत्र धनेश
  7. जिला व थाना सियोल के ग्राम श्रीपुर सुखासन निवासी बिहारी शाह (18) पुत्र लक्ष्मण शाह
  8. जिला व थाना सियोल के ग्राम माधौ भवानीपुर पीपरा बाजार निवासी उमेश (32) पुत्र बच्चन लाल
  9. जिला व थाना किशनी मधेपुरा के ग्राम करामा निवासी नितेश झा (36) पुत्र सिधेश्वर शाह
  10. जिला मधुबनी के ग्राम झालौन निवासी रामलखन (32) पुत्र सौनी शाकी
  11. जिला सियोल थाना किशनपुर के ग्राम सुखासन निवासी रामनदंन कुमार (32) पुत्र ङ्क्षवदेश्वर
  12. जिला व ग्राम दरभंगा निवासी परिचालक मनोज कुमार (30) पुत्र रामलाल
  13. जिला बसाबरिया थाना मधुबनी के ग्राम सहारघाट निवासी प्रेमलता देवी (36) पत्नी सुरेंद्र दास
  14. जिला बसाबरिया थाना मधुबनी के ग्राम बलारिन अटेर निवासी राकेश झा (26) पुत्र वृदनाथ

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.