City Post Live
NEWS 24x7

नहाने गया बच्चा कांके डैम में डूबा, आक्रोशित लोगो ने रोड किया जाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नहाने गया बच्चा कांके डैम में डूबा, आक्रोशित लोगो ने रोड किया जाम

सिटी पोस्ट लाइव : पंडरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर का 12 वर्षीय शुभम रविवार सुबह कांके डैम में डूब गया। परिजनों ने सूचना दी, पर पांच घंटे बाद भी न तो पुलिस पहुंची और न एनडीआरएफ की टीम। इससे परिजन और स्थानीय लोग गुस्सा गए। टायर जलाकर पिस्का मोड़ को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जब दोनों ओर लंबा जाम लग गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। रात 8:30 बजे एनडीआरएफ ने शव को डैम से निकाला। परिजनों के मुताबिक चुटिया के निवारणपुर स्थित मूक-बधिर स्कूल में पढ़ने वाला शुभम तीन दोस्तों के साथ रविवार सुबह डैम में नहाने गया था। उसका पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। इसके बाद तीनों दोस्त वहां से लौट आए। उन्होंने जब शुभम के बारे में पूछा तो डूबने की बात बताई। जब वे डैम पहुंचे तो वहां उसके कपड़े पड़े थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा ने कहा कि गोताखोरों की मदद ली थी, पर वे गहराई तक नहीं जा सके।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.