बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है 2019 इंटर के सेंटअप एग्जाम की डेट
सिटी पोस्ट लाइव : इंटर – 2019 के लिए सेंटअप एग्जाम की डेटशीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जारी कर दी है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि इंटर के लिए सेंटअप परीक्षा 1 नवंबर से 8 नवंबर तक ली जाएगी. नियमित और स्वतंत्र, दोनों तरह के स्टूडेंट शामिल होंगे. हालांकि सेंटअप परीक्षा में उतीर्ण स्टूडेंट्स को ही आगे इंटर – 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. बोर्ड ने सभी स्कूल प्रबंधनों से 12 नवंबर तक परीक्षा में उतीर्ण स्टूडेंट्स की जानकारी उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया है.
गौरतलब कि इससे पहले बिहार बोर्ड ने दशम वर्ग की होने वाली सेंटअप परीक्षा की तिथि को विस्तारित कर दिया गया था. इसे 20 नवंबर से आयोजित करने का निर्देश दिया था. यह परीक्षा 15 नवंबर से निर्धारित थी. लेकिन इस बीच दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए तारीख के विस्तार का अनुरोध विभिन्न शिक्षक संघों ने किया था. इस दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी जानकारी दी कि डीएलएड के तीन सत्रों के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर 2018 से बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर अपलोड कर दिया जाएगा. इनमें साल 2014-16, 2015-17 और 2016-18 सत्र के परीक्षार्थी शामिल हैं.
Comments are closed.