City Post Live
NEWS 24x7

जनसंपर्क कार्यालयों में रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति जल्द करें : सुनील वर्णवाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जनसंपर्क कार्यालयों में रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति जल्द करें : सुनील वर्णवाल

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं-परियोजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राज्य के सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर तक अपनी पहुंच बनाएं. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी केवल उपायुक्त के कार्यक्रमों का प्रेस विज्ञप्ति अथवा प्रेस कवरेज तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि जिला के अन्य सरकारी कार्यालयों में आयोजित प्रति दिन बैठक एवं विकासात्मक कार्यों पर आधारित गतिविधियों का भी प्रेस विज्ञप्ति प्रेषित करें.  उन्होंने कहा कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिले के सभी कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं के प्रचार प्रसार के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर करें. उक्त बातें डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने सूचना भवन सभागार में आयोजित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक, सभी प्रमंडलीय उपनिदेशक एवं सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के क्रम में कहीं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ वर्णवाल ने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला जनसंपर्क कार्यालयों में पब्लिक रिलेशन से संबंधित रिसोर्स पर्सन जल्द से जल्द नियुक्त करें. प्रत्येक जिला स्तरीय कार्यालय, अनुमंडलीय कार्यालय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में जनसंपर्क कार्यों के निष्पादन हेतु एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करें. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों से कहा कि जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में आप जिले में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाएं. सभी विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बैठक एवं गतिविधियों की अनिवार्य सूचनाओं का प्रेस रिलीज  जनसंपर्क मुख्यालय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालयों के वेबसाइट  पर प्रतिदिन अपलोड करें.डॉ वर्णवाल ने कहा कि  योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलों के सुदूरवर्ती पंचायतों में भी नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला, सेमिनार का निरंतर आयोजन करते रहें. राज्य के प्रत्येक पंचायत भवन, सरकारी स्कूल, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं चिन्हित हाट बाजारों में हार्डिंग बैनर, डिस्पले बोर्ड इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार को आम जनता तक पहुंचाएं. प्रचार-प्रसार के इन माध्यमों का जियो टैगिंग भी अवश्य करें.
एलइडी वैन की मॉनिटरिंग लगातार करते रहें.
डॉ वर्णवाल ने निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित संबंधित वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर प्रचार प्रसार कार्यों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना  जनसंपर्क विभाग का मुख्य कार्य है. वर्तमान समय में पब्लिक रिलेशन बहुत ही महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का काम है. जनसंपर्क के माध्यम से ही आम जनता को जागरूक किया जा सकता है. डॉ वर्णवाल ने समीक्षा बैठक में पहुंचे सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को कहा कि वे अपने मूल कार्यों से भटके नहीं बल्कि जनसंपर्क कार्यों को अधिक से अधिक महत्व दें. कार्य के बदौलत अपनी ऐसी छवि बनाएं कि सभी लोग आपको एक आदर्श जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में जाने. सोशल मीडिया और एलईडी वाहनों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विकास के कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक आप पहुंचाने का कार्य करें. जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी घर घर तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर सचिव रामाकांत सिंह, उप सचिव मनोज कुमार, अवर सचिव, सभी उपनिदेशक, सहायक निदेशक, सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.