City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड ब्रजेश मिश्रा गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड ब्रजेश मिश्रा गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में मोस्ट वांटेंड  ब्रजेश मिश्रा को पुलिस ने भोजपुर जिले के सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. ब्रजेश मिश्रा भाजपा के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड समेत अन्य गंभीर मामले में भी संलिप्त था, और उसपर राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने.उसके गांव सोनवर्षा में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने मेंं सफलता हासिल की है. विशेश्वर ओझा हत्याकांड के गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में भी उसका नाम आया था. पुलिस ने उसके पास से हथियार व गोली भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस  उससे पूछताछ कर  रही हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्‍त जानकारी मिली थी कि सोनवर्षा गांव में भाजपा नेता विशेश्‍वर   हत्‍याकांड का आरोपी छुपा हुआ है. उसके बाद कई थानों की पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि 12 फरवरी 2016 को बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की सोनवर्षा में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था. पुलिस ने ब्रजेश से पहले भी हत्याकांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था.इस हत्याकांड के दो गवाहों की अबतक हत्या हो चुकी है.पिछले महीने ही एक ह की गोली मारकर हत्या कर इ गई थी.

गौरतलब है कि विशेश्वर ओझा के भाई ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने भाई की हत्याकांड मामले की जांच में ढिलाई बरते जाने का आरोप लगाया था.उनका आरोप था कि दीजेपी से लेकर तमाम अधिकारियों से मिलकर वो गुहार लगा चुके हैं .लेकिन अनुसंधान ठीक से नहीं हो रहा है. हत्याकांड के गवाह एक एक करके मारे जा रहे हैं. पटना हाई कोर्ट ने आरा पुलिस को कड़ी फटकार लगाईं थी. कोर्ट ने इस हत्याकांड से सम्बंधित तमाम तथ्य प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि हाई कोर्ट के सख्त तेवर की वजह से ही हत्याकांड के एक प्रमुख अभियुक्त की गिरफ्तारी हो पाई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.