अनुमंडल पदाधिकारी का निर्देश, रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने है
सिटी पोस्ट लाइव : अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, चंदन कुमार द्वारा आज जिले के डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में दुर्गोत्सव के दौरान ध्वनि नियंत्रण हेतु दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए। जमशेदपुर के डीजे संचालकों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि रात्रि 10 बजे के बाद कोई डीजे नहीं बजेगा। साथ ही साथ किसी भी स्थिति में कोई अश्लील गीत पूजा पंडालों में नही बजायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने डीजे संचालकों को यह भी निर्देश दिया कि वे इस आशय का घोषणा पत्र भी दुर्गोत्सव के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों एवं अन्य उत्सवों हेतु संबंधित स्रोत सेे प्राप्त करके अनुमंडल कार्यालय में जमा करें। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आज कार्यपालक दंडाधिकारी, जमशेदपुर यश्मिता सिंह और फूड इंस्पेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से आज मिठाई की दुकानों में खाद्य पदार्थों में की जाने वाली मिलावट के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया। जी टाउन के पास स्थित शालिग्राम स्वीट्स तथा बिष्टुपुर बाजार स्थित वृंदावन स्वीट्स और सागर स्वीट से खोया, पनीर और मिठाई के सैंपल प्राप्त कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
Comments are closed.