City Post Live
NEWS 24x7

पटना सिटी में फिर में दिनदहाड़े बमबाजी, कई बम वरामद, कई अपराधी दबोचे गए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना सिटी में फिर में दिनदहाड़े बमबाजी, कई बम वरामद, कई अपराधी दबोचे गए

सिटी पोस्ट लाइव लाइव : बिहार में तो अपराधी बेकाबू हो ही गए हैं. अब राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था भी राम भरोसे ही है. राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने बमबाजी कर राजधानी को दहला देने की कोशिश की है. सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता कुंदन के अनुसार  पटनासिटी इलाके में अपराधियों ने सुबह सुबह तांडव मचाया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बमबाजी कर दिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस की छापेमारी जारी है.

पटनासिटी के मालसलामी इलाके में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार  बमबाजी की सूचना मिलने पर स्पॉट से जिंदा  बमों को भी बरामद किया गया है. बमों को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही साथ पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई कुख्यातों को भी दबोचा है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. दिन दहाड़े बमबाजी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के ईकबाल को खुली चुनौती दे दी है.

गौरतलब है कि पहले भी पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में ही एक बिजनेसमैन के घर पर बम फेंका गया था. चुटकिया बाजार इलाके में एक यापारी को दहशत में डालने के लिए बमबाजी की गई थी. अपराधियों ने किराना व्यवसायी से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग मोबाइल पर की थी. वहीं रंगदारी की रकम न दिए जाने पर अपराधियों ने घर पर बम से हमला किया था.

कॉल करने के बाद अपराधी ने पटना घाट के सोनू सिंह परिचय बताते हुए 30 लाख रूपये की मांग की थी. कई बार दो अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल कर धमकी दिया था. जब व्यवसायी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तो अपराधियों ने 12 बजे रात से व्यवसायी के घर दो बम फोड़े . बम पटकने से पूरे इलाके में दहसत का माहौल कायम हो गया. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से बम के चीथड़े को बरामद किया थे.आज फिर से बमबारी कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.