City Post Live
NEWS 24x7

थानेदार की हत्या को लेकर विपक्ष और बीजेपी के निशाने पर सरकार, पप्पू यादव का बड़ा हमला

जेडीयू नेताओं को जबाब नहीं सूझ रहा कोई जबाब , कर रहे हैं मामले की जांच और कारवाई की बात

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

थानेदार की हत्या को लेकर विपक्ष और बीजेपी के निशाने पर सरकार, पप्पू यादव का बड़ा हमला

सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया-नवगछिया सीमा पर सलारपुर- मोजमा दियारा में शुक्रवार की देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में खगड़िया जिले के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहादत को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. नीतीश कुमार के सुशासन को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. ये सवाल विपक्ष तो उठा ही रहा है. बीजेपी के नेता भी निशाना साधने लगे हैं.

जाप पार्टी के संरक्षक, मधेपुरा संसद  पप्पू यादव ने ट्विट कर सरकार पर तगड़ा हमला बोला है.उन्होंने ट्विट किया है-” पसराहा के थानेदार आशीष कुमार सिंह की अपराधियों द्वारा हत्या,बिहार में शासन व्यवस्था के इंतकाल हो जाने की करुण कथा.नीतीश जी पुलिस मुख्यालय की चमकदार बिल्डिंग से शासन-व्यवस्था नहीं चलता है,शासन इक़बाल से चलता है.आपके चारों ओर कमीशनखोर हैं.ऐसे में सुशासन को तो स्वतः दफन होना तय था.गौरतलब है कि कल ही पुलिस मुख्यालय अपने आलिशान भवन में शिफ्ट हुआ है.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा था कि सरकार ने पुलिस को सारे अत्याधुनिक संसाधन दे दिया है. अब पुलिस ठीक से अपना काम करे. जनता को भगवन भरोसे नहीं छोड़े.

थानेदार की हत्या  पर जीतनराम मांझी ने केंद्र सरकार से की बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है.  उन्होंने कहा कि पुलिस के लोग सरकार के डर से शराबबंदी में फंसे हैं. बिहार में अपराध के लिए सीएम सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर जमकर हम बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके राज को जंगल राज कहनेवाले सुशासन बाबू अब अपने इस महा जंगल राज में बारे में क्या कहेगें. आम अआदामी की छोडिये यहाँ तो पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं.

बिहार के खगड़िया में थाना प्रभारी की हत्या व प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी बीजेपी भी उनपर सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी नेता नीतीश कुमार को  नसीहत देने लगे हैं. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने शनिवार को सासाराम में कहा कि बढ़ते अपराध से सरकार और सत्ताधारी पार्टियों की इमेज खराब हो रही है. रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि ऐसे में सीएम और डिप्टी सीएम को पूरे मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. बिहार में अब 2005 वाली प्रशासन बहाल करने की जरूरत है. क्योंकि बिहार के लोगों को सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा और उम्मीदें हैं.

बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने प्रदेश में बढ़ी आपराधिक वारदातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा  कि मुख्यमंत्री को अब लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है. क्योंकि जनता का विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी है. आने वाले दिनों में चुनाव है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से जनता के बीच गलत सन्देश जा रहा है.उन्होंने कहा कि जनता को महागठबंधन से कोई उम्मीद नहीं है. जनता आज भी एनडीए से ही अपनी उम्मीदें रखती हैं. ऐसे में सरकार को अपने अधिकारियों के साथ मिल बैठकर 2005 की तरह रणनीति बनाने की जरूरत है.

जदयू नेता संजय सिंह ने कहा है कि ये घटना दुखद है. थानाध्यक्ष को पुलिस बल क्यों नहीं दिया गया इसकी जांच होनी चाहिए. ये घटना हमारे लिए चुनौती है और पुलिस पर भी सवाल उठाती है. ये वहां के एसपी बताएंगे कि थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी या नहीं. पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. खगड़िया की घटना काफी दुखद है. साथ ही जेडीयू ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं. जवान के जज्बे से सरकार की मंशा चलती है. सरकार अपराध पर अंकुश लगा रही है. अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

गौरतलब है कि बिहार के खगड़िया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान कुछ पुलिस जवान भी घायल हो गए हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी मीनू कुमारी मौके पर पहुंची. इसके अलावा कई और थाने की पुलिस की मौके पर पहुंची.ये हदशा उस समय हो गया जब सलारपुर दियारा में एक कुख्यात गिरोह के छिपे होने की सूचना पर  पुलिस पहुंची . अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए पहुंचे थाना प्रभारी मुठभेड़ में शहीद हो गए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.