City Post Live
NEWS 24x7

दो दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार,इंटरनेशनल स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दो दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार,इंटरनेशनल स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो-दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचेंगे. नीतीश कुमार यहाँ राजगीर-इस्लामपुर मुख्य मार्ग में हिंदूपुर गांव के पास राज्य खेल अकादमी एवं इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास स्थल का निर्माण कार्य एजेंसी भवन निर्माण विभाग स्वयं तैयार करा रहा है. वहीं उनके द्वारा पूरी तैयारी की मॉनीट¨रग डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम कर रहे हैं.

 

 

 

इस शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जिला के प्रभारी मंत्री स ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल होंगे. शिलान्यास स्थल तक जाने के लिए चकाचक अस्थाई सड़क का निर्माण भवन प्रमंडल पटना करा चुका है. यह स्टेडियम तथा स्पोर्टस एकाडमी आगामी कुछ वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा.  सूत्रों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्टेडियम तथा पंजाब के पटियाला के तर्ज पर स्पोटर्स एकाडमी बनाने में लगभग 633 करोड़ रुपए खर्च आएगा. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच का लुप्त उठा सकेंगे.

 

इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से आस-पास के इलाके का काफी विकास होगा और यहां के लोगों के लिए नये रोजगार के अवसर मिलेंगे. बता दें  इसी के पास फिल्म सिटी, आईटी सिटी, अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद केन्द्र भी बनाये जाने है. इसके लिए भी बाउंड्री का काम तेजी से चल रहा है. सभी योजनाओं को मिलाकर पांच किलोमीटर क्षेत्र में चहारदीवारी बनायी जानी है जिसे 16 महिने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं. विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से आरआईसीसी में गुरुवार को ब्रीफ किया. डीएम और एसपी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को 11 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें – “लालू को जितना मैं जानता हूं,उतना राबड़ी भी नहीं जानतीं”- सुशील मोदी

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.