बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में होगी एमएमएस कोर्स की शुरुआत
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में पहली बार धनबाद जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि (बीबीएमकेयू) में मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। कोर्स की शुरुआत, सेलेबस तैयार करने से लेकर कोर्स की संरचना की नीति बोर्ड आॅफ स्टडीज की बैठक में बनाई गई। बीबीएमकेयू से डीन सोशल साइंस डॉ एसकेएल दास ने शुक्रवार को बताया कि यह कोर्स 96 क्रेडिट का होगा। पहले सेमेस्टर में पांच कोर पेपर 24 और तीन इलेक्टिव पेपर 24 क्रेडिट के होंगे। तीसरे और चौथे सेमेस्टर में तीन कोर 24 और बाकी स्पेशलाईजेशन इन एचआर, लेबर लॉ, इंश्योरेंस कंपेनशेसन, मार्केटिंग, हेल्प केयर, बैंकिंग एंड फाईनांस और कस्टमर केयर के पेपर भी 24 क्रेडिट के होंगे। छात्रों को ”झारखंड के इकोनॉमिक्स” और ”डेयरी फार्मिंग” विषय पर 300 अंक का प्रोजेक्ट वर्क करना होगा।
डॉ दास ने बताया कि कोर्स करने वाले 32 छात्रों में से श्रेष्ठ छात्रों का चयन समर इंर्न्टशिप के लिए किया जाएगा जो दिल्ली में होगी। इंंन्टर्नशिप में शामिल छात्रों को 10 हजार रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा। विशेषज्ञों की माने तो यह कोर्स अपने आप में बिलकुल नया है और झारखंड में पहली बार किसी विवि में शुरू हो रहा है। यह कोर्स एमबीए से अच्छा है और कोर्स करने के बाद नोकरी मिलने की गारंटी है। कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना जरूरी है। पास कोर्स के छात्रों के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। पास करने वाले छात्रों का ही नामांकन लिया जाएगा।
Comments are closed.