सिटी पोस्ट लाइव : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) के सभी शिक्षक सातवें वेतनमान की मांग को लेकर गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरना दिया। क्लास नहीं चलने दी गई। डॉ. अशोक नाग ने बताया कि इसके अलावा मुख्य मांग में प्रमोशन देने, पीएचडी इंक्रीमेंट देने, एरियर का भुगतान करने, स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने, लाइब्रेरी को अपग्रेड करने, रिसर्च को बढ़ावा देने समेत अन्य डिमांड शामिल है।
10 साल भी कोई प्रमोशन नहीं: शिक्षकों का कहना है कि सरकार का यूनिवर्सिटी शिक्षकों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं है। डॉ अशोक ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग से 2008 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक एक भी प्रमोशन नहीं मिला है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की सिफारिशों को हूबहू लागू करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर निकट भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Comments are closed.