जयप्रकाश की जयन्ती सत्येन्द्र मल्लिक एवं धनन्जय महतो की अध्यक्षता में मनाई गई
सिटी पोस्ट लाइव : जेपी विचार मंच चौहत्तर चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 116वी जयन्ती सत्येन्द्र कुमार मल्लिक एवं धनन्जय महतो की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन एवं विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पाण्डेय ने लोकनायक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी| इस मौके पर विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि जेपी युगद्रष्टा थे। वे समता मूलक समाज का निर्माण करना चाहते थे एवं सत्ता का विकेन्द्रीयकरण चाहते थे। समाज कल्याण बोर्ड झारखण्ड की अध्यक्ष उषा पाण्डेय ने कहा कि जेपी राजनीतिक सुचिता चाहते थे| उन्होंने जीवनभर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। सत्येन्द्र कुमार मल्लिक ने कहा कि जेपी पद के पीछे कभी नहीं भागे| जेपी पहले सम्यवादी थे, फिर कांग्रेसी, फिर समाजवादी| बाद में उनका राजनीतिक पार्टी से विश्वास उठ गया, वे सर्वोदयी बन गए। कार्यक्रम में वीके नारायण, धनंजय महतो, नरेन्द्र सिंह आदि ने विचार प्रकट किया।
Comments are closed.