कांग्रेस की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों ने चुटिया का किया दौरा
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों ने बुधवार को रांची के चुटिया का दौरा किया। इस दौरान वहां के गरीब, असहाय बुजुर्ग-महिलाओं से मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया। इसी क्रम में चुटिया के मकचुंद टोली के निवासी बिरसा लोहार की स्थिति बहुत ही नाजुक पाया गया। मालूम हो कि बिरसा लोहार और सनीहारो लोहार अन्न के अभाव में भूखे रहते हैं और वह काफी दिनों से बीमार हैं, सरकार की ओर से भोजन के अधिकार के तहत ना ही उनको राशन डीलर के द्वारा राशन दिया जाता है और ना ही किसी प्रकार की कार्ड आदि बना है। कांग्रेस क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम ने तुरंत बिरसा लोहार को खाद सामग्री उपलब्ध कराया तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जायसवाल ने सरकार पर आरोप लागते हुआ कहा कि बिरसा लोहार को अंत्योदय योजना के तहत नहीं ही राशन मिल रहा है और नहीं आयुष्मान भारत के तहत उनका इलाज हो रहा है, सरकार की यह सभी योजनाएं सिर्फ फाइलों में सिमट गई है और सरकार सिर्फ झूठे प्रचार करने में व्यस्त है। राज्य की जनता सुविधाओं के अभाव में त्रस्त हैं। पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि बिरसा लोहार की बदतर स्थिति, भाजपा सरकार की झूठे विकास का सच्चा उदाहरण है। यह भाजपा कि सरकार गरीबों की हितैषी नहीं, अमीरों की चौकीदारी करती है। इनके कार्यकाल में हत्या, लूट, डकैती ,दुष्कर्म, मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी है और सरकार इन सब चीजों में मुक दर्शक बनी हुई है। आज किसानों की हालत गांव में खराब है किसानों उनके उत्पाद की सही लागत मूल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिरसा लोहार को हर महीने कांग्रेस क्राइसिस मैनेजमेंट खाद सामग्री मुहैया करेगी। साथ ही साथ उनके इलाज के लिए विशेष पहल कर आर्थिक रूप से मदद की जाएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट तब तक मदद करेगी जब तक सरकार की आंख उन गरीबों के प्रति नहीं खोली जाएगी | मुख्य रूप से कृष्णा सहाय, रवि गोप, राजेश नायक, शंकर नायक, रामजी शर्मा, अनिल सिंह, कुमार प्रेम, अमरजीत सिंह, सोनू सिंह, प्रणव रंजन आदि ने अपना सहयोग दिया ।
Comments are closed.