शुरू हो गया फ्लिप्कार्ट और अमेज़न का फेस्टिव सेल,होम अप्लायंसेस पर है बंपर डिस्काउंट

City Post Live - Desk

शुरू हो गया फ्लिप्कार्ट और अमेज़न का फेस्टिव सेल,होम अप्लायंसेस पर है बम्फर डिस्काउंट

सिटी पोस्ट लाइव : फेस्टिव सीजन शुरू होते ही फ्लिप्कार्ट और अमेज़न का महासेल भी शुरू हो गया है . त्योहारी सीजन में लोगों को लुभाने के लिए फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो गई हैं। अमेजन की सेल 9 अक्टूबर से ही प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई थी, लेकिन जनरल यूजर्स के लिए यह आज से शुरू हुई है। इस दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन फैशन, होम अप्लायंसेस जैसे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील ऑफर कर रही है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल सेल 14 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर 90 फीसदी तक की छूट भी दी रही है.

 

 

सेल के दौरान ग्राहकों को कैशलेस क्रेडिट की सुविधा मिलेगी. इसके तहत आप 60,000 रुपए तक की खरीददारी कर सकते हैं, जिसका भुगतान आपको आसान किस्‍तों में करना होगा. इसके अलावा, चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ बजाज फिनसर्व की तरफ से नो इंटरेस्ट ईएमआई और 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर का विकल्‍प भी मिलेगा. सेल के दौरान पहले दिन आपको टीवी, अप्लाइंसेस, फर्नीचर, स्‍मार्ट डिवाइस, फैशन और दूसरे कई प्रोडक्‍ट्स पर ऑफर्स और डिस्‍काउंट मिलेंगे. सेल के दूसरे दिन आपको स्‍मार्टफोन और दूसरे इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट्स पर डील मिलेगी. सेल के बाकी दिनों के दौरान आपको सभी प्रोडक्‍ट पर ऑफर्स और डिस्‍काउंट मिलेंगे.

 

अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्राइम यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है और यह 15 अक्टूबर तक चलेगी। अमेजन की सेल आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। हालांकि, 12 घंटे पहले अमेजन प्राइम यूजर्स इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। प्राइम यूजर को 2,300 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, सामान्य उपभोक्ताओं को 1,650 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आप 10 फीसदी की छूट पा सकते हैं। अमेजन यह ऑफर स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज, किचन प्रोडक्ट, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामानों पर दे रही है.

यह भी पढ़ें – पटना में कराटे ट्रेनर ने साढ़े तीन साल की मासूम से किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

 

 

Share This Article