City Post Live
NEWS 24x7

बिहारियों पर हमले का खलनायक अल्पेश ठाकोर, भड़काऊ बयान का विडियो आया सामने

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहारियों पर हमले का खलनायक अल्पेश ठाकोर, भड़काऊ बयान का विडियो आया सामने

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में बिहारियों पर हमले मामले में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर की भूमिका सामने आ गई है. अल्पेश ठाकुर का एक विडियो सामने आया है .इस विडियो में अल्पेश ठाकोर उत्तर भारत के लोगों के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे हैं. वो गुजरात के उद्योगपतियों से अपने कल कारखानों से यूपी बिहार के लोगों को भगाने की बात कर रहे हैं. उन्हें अपनी फक्र्तियों के काम नहीं देने की बात कर रहे हैं. अल्पेश ठाकोर तो आग उगल ही रहे हैं , पुलिस ने एक दूसरे कांग्रेस नेता को भी हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अल्पेश का विडियो सामने आने के बाद सियासत चरम पर है.बिहार में बीजेपी- जेडीयू समेत तमाम दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अल्पेश ठाकोर के खिलाफ कारवाई की मांग शुरू कर दी है .जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा है – राहुल गांधी जी ये बताइये –आप बिहार यूपी के लोगों पर हमला करानेवाले अपने दुलारे नेता अल्पेश ठाकोर के खिलाफ कारवाई करेगें या नहीं. जाप के संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने भी अल्पेश ठाकोर की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में कहा कि अगर अल्पेश ठाकोर के खिलाफ हिंसा भड़काने और बिहारियों को भगाने का प्रमाण है तो गुजरात सरकार उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही. गौरतलब है कि पप्पू यादव कल गुजरात भी जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहारियों की रक्षा के लिए वो गुजरात पहुँच रहे हैं. अगर किसी में दम है तो उनके ऊपर हमला कर दिखाए.

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तो उनकी गिरफ्तारी की मांग उठा दी है. वहीं जाप मुखिया पप्पू यादव ने भी अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.गौरतलब है कि अल्पेश ठाकोर बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं. ऐसे में उनके ऊपर बिहारियों पर हमला करने के आरोप लगने के बाद कांग्रेस नेताओं के हाथ पावन फुल रहे हैं. कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अल्पेश ठाकोर का बचाव किया है. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में ठाकोर के असर से घबराए लोग सोंची समझी साजिश के तहत उनका नाम ले रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.