गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर निरहुआ का सवाल- ‘अल्पेश को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में बिहारियों पर हमले और उनके वहां से डर कर पलायन किये जाने के मामले को लेकर देश भर की राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में पुरबिया ईलाकों के भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरहुआ ने भी ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ’निरहुआ’ ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर गुजरात से बिहारियों के पलायन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की है. निरहुआ ने गुजरात सरकार के कारवाई को लेकर सवाल उठाया है.
अपने ट्विटर अकाउंट पर निरहुआ ने रुपाणी सरकार से पूछा है कि अगर बिहार और यूपी के लोगो के पलायन लिए अल्पेश ठाकोर जिम्मेदार हैं तो सरकार उन्हे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही.उन्होने लिखा ’सीधी सी बात है अगर कांग्रेस और अल्पेश ठाकुर गुजरात मे यूपी और बिहार के लोगों पर हो रहे हिंसा के जिम्मेदार हैं तो अभी तक राज्य और केंद्र सरकार चुप क्यो? यही चुप्पी शक गहरा करता कि बीजेपी कांग्रेस की छोटी छोटी बातों पर बवंडर मचा देती फिर इतनी बडी गलती पर उसकी चुप्पी का मकसद सच्चाई छुपाने की कोशिश तो नहीं ?
गौरतलब है कि हाल हीं में गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से कथित रेप का मामला सामने आने के बाद से हीं गुजरात में गैर-गुजरातियो मुख्य तौर पर बिहार और यूपी के लोगों पर हमले हो रहे है. साथ ही उन्हे गुजरात से वापस अपने घर जाने को मजबमर किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक अल्पेष ठाकोर और उनकी ठाकोर सेना का नाम सामने आ रहा है.
गुजरात से गैर-गुजरातियो के पलायन को लेकर राजनीति भी तेज है. बिहार में सत्तापक्ष और विपक्षी दल भी इसे लेकर आमने सामने है. एक ओर जहां बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इसे पूरे मामले में कांग्रेस और अल्पेश को जिम्मेंदार ठहराया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर अल्पेश को इस मामले में फसाने का आरोप लगाया हैं.
आज इस मामले को लेकर आज कांगेस विधायक अल्पेष ठाकोर ने मीडिया से बात करते हुए पूरे आरोपो को खारिज कर दिया है. उन्होने मीडिया के जरिए सभी पलायन कर चूके लोगों से वापस लौट आने की गुजारिस भी की है. वहीं इस मामले में आज पटेल आंदोलन क जनक युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर गैर गुजरातियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.लेकिन आजतक यह सवाल अनुतरित है कि इस हमले के लिए जिम्मेवार कौन है? और कबतक उसकी गिरफ्तारी होगी?