अल्पेश ठाकोर की वजह से धर्म-संकट में फंसी है बिहार कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष परेशान
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात की आंच में तप रही बिहार कांग्रेस, अल्पेश के बचाव में उतरे मदन सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले में ठाकोर सेना का नाम आने के बाद से ही बिहार सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर निशाने पर हैं. कोई उन्हें बिहार में नहीं घुसने देने की कसम खा रहा है तो पप्पू यादव गुजरात जाकर चुनौती देने का एलान कर रहे हैं. अल्पेश ठाकोर बिहार कांग्रेस के प्रभारी हैं और उनके इस विवाद में फंस जाने से बिहार के कांग्रेसी परेशान हैं. नए अध्यक्ष मदन मोहन झा अल्पेश ठाकोर के बचाव में जुट गए हैं.
दरभंगा में मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में ठाकोर के असर से घबराए लोग सोंची समझी साजिश के तहत उनका नाम ले रहे हैं. मदन मोहन झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अल्पेश से डर गई है. क्योंकि वो एक बड़े ओबीसी नेता हैं और बड़ा जनाधार है. उन्होंने कहा कि गुजरात के चुनाव में मोदी जी को अल्पेश ने पानी पिलाया और अब बिहार में उन्हें धूल चटाएंगे.
अल्पेश का बचाव करते करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि गुजरात में बिहारियों के साथ हो रही घटना में अल्पेश का कोइ हाथ नहीं, उन्हें सिर्फ राजनीतक नफा नुकसान के लिए घसीटा जा रहा है.उन्होंने गुजरात सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर अल्पेश दोषी हैं तो वहां की सरकार उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है. अल्पेश खुद जांच की मांग कर रहे हैं. झा ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए आम जनता को गुमराह कर रही है.
Comments are closed.