City Post Live
NEWS 24x7

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान को ग्रामीण व आदिवासी अंचलों तक ले जाने का संकल्प

रांची के रिम्स ऑ़डिटोरियम में शक्ति वाहिनी और इप्सोवा ने संयुक्त रूप से आयोजित की संगोष्ठी 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान को ग्रामीण व आदिवासी अंचलों तक ले जाने का संकल्प

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस) ऑडिटोरियम में आज मंगलवार को ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर से एक संगोष्ठी हुई। इसका आयोजन इप्सोवा (आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन) और शक्ति वाहिनी की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार व दिल्ली प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त ने संवाद किया। कहा, बच्चों में इस गूढ़ विषय को समझने बूझने और रिऐक्ट करने की ललक देख उत्साहित हुआ। इप्सोवा और शक्ति वाहिनी ने इस चेतना को झारखंड के ग्रामीण, आदिवासी अंचलों तक ले जाने का संकल्प जाहिर किया। कार्यक्रम में झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन, इप्सोवा की अध्यक्ष एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक की पत्नी पूनम पांडेय, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर श्यामला, झारखंड बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रांची के इंचार्ज, सुपरिटेंडेंट संजय मिश्रा ने भी अपनी बातें रखीं। मंच पर रिम्स के निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव, रिम्स की ही फरजाना बेगम भी मौजूद थीं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.