उषा मार्टिन कर्मियों का जयपाल सिंह स्टेडियम से राजभवन तक मार्च
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : उषा मार्टिन के हड़ताली कर्मचारियों ने इंजीनियरिंग मजदूर सभा के बैनर तले मंगलवाल को राजधानी रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से राजभवन मार्च निकाला गया। उषा मार्टिन कंपनी में कैजुअल मजदूरों को 21 हजार रुपये और स्थायी मजदूरो को 70 हजार रुपये बोनस की मांग पर कर्मचारियों की हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है। प्रबंधन की एक न सुनने से नाराज कर्मचारियों ने जयपाल सिंह स्टेडियम रैली निकाल कर प्रबंधन और सांसद रामटहल चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये राजभवन मार्च किया। सभा के महामंत्री अंजनी पांडेय ने कहा कि पिछले छह दिनों से धरना पर बैठे कर्मचारियों को झुकाने के लिए प्रबंधन तमाम हथकंडे अपना रहा है। कैंटीन, शौचालय बंद करा कर प्रबंधन हड़ताल को तोड़वाना चाहते है। उन्होंने कहा कि इस विसम परिस्थिति के बावजूद मज़दूर अपने अधिकार के लिये मैदान में डटे हुये है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत नहीं, तो कम से कम 8.33 प्रतिशत की दर से 70 हजार रुपये एवं कैजुअल मजदूरों को 21 हजार रुपये की दर से बोनस दिलायी जाये, वरना हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के सीईओ की सम्पति की जांच करायी जाय । माल्या और नीरव मोदी की तरह यह भी विदेश भागने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि विगत 30-35 वर्षों से यह मैनेजमेंट और मालिक इसी प्रकार घड़ियाली आंसू बहा कर मीठी-मीठी बातें बोल कर मजदूरों को बेवकूफ बनाते आ रहा है। इस कारण उषा मार्टिन के मजदूर एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गये हैं। मालिक फैक्ट्री को ऑफिसरों को ठेका देकर सारा पैसा विदेशों में शिफ्ट कर रहा है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, हरे कृष्णा, जे एन सिंह, प्रमोद कुमार, फूलचंद कच्छप, लालधारी कच्छप सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.