City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 8 IAS अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी, केके पाठक को नयी जिम्मेवारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में 8 IAS अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी, केके पाठक को नयी जिम्मेवारी

सिटी पोस्ट लाइव ;  बिहार सरकार ने प्रधान सचिव स्तर के 8 IAS  अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुछ IAS  अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है वहीं  कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी.उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. चर्चित अधिकारी के के पाठक जो राजस्व पर्षद के सदस्य थे उन्हें लघु जलसंसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी के के पाठक रहेगें. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन को निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वित्त विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चक्रवर्ती को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किया गया है. श्रीमती प्रतिमा सतीश कुमार को वाणिज्य कर विभाग का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है. मनोज कुमार को अगले आदेश तक कार्यपालक निदेशक, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी का प्रभार दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.