व्यवसायी नरेन्द्र सिंह होरा हत्याकांड को ले एसएसपी व डीसी से मिले व्यवसायी
सिटी पोस्ट लाइव : व्यवसायी नरेन्द्र सिंह होरा हत्या मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद व्यवसायियों ने डीसी और एसएसपी से मंगलवार को मुलाकात की। पंजाबी बिरादरी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनिश गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बातचीत कर अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने का कारण जाना। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इसपर काम हो रहा है। शीघ्र हत्यारें पकड़े जायेंगे। पंजाबी बिरादरी के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन का समय सीमा समाप्त हो चुका है, लेकिन अबतक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो रांची बंद की भी घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात पंडरा बाजार से पीपी कंपाउन्ड स्थित अपने घर जा रहे व्यवसायी नरेन्द्र सिंह होरा की मेन रोड के रोस्पा टावर के पहले बाइक सवार तीन अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये थे और गोली मारकर हत्या कर दी थी । हत्या के बाद व्यवसायियों के उबाल को देखते हुए एसएसपी अनिश गुप्ता ने मृतक के बेटे उपेन्द्र सिंह होरा को आश्वासन दिया था कि पुलिस 72 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तार कर लेगी। लेकिन मृत परिवारों द्वारा दी गयी समय सीमा सोमवार रात में ही खत्म हो गयी। बावजूद पुलिस ने किसी अपराधी को पकड़ना तो दूर उसका सुराग तक नहीं लगा सकी है। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायी और सीख समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है। संभवत: गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर से आन्दोलन किया जा सकता है।
Comments are closed.